The Kapil Sharma Show: "सपना" बन एक बार फिर दर्शको को हँसाने आ रहे है Krushna Abhishek
Image Credit- Google
Image Credit- Google
The Kapil Sharma Show के बहुत ही फेमस किरदारों में से एक "सपना" पिछले साल के लेटेस्ट सीजन में हमे नज़र नहीं आई। दर्शको को काफी निराशा हुई पर Krushna Abhishek ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में शो में वापसी की बात करते हुए, फिरसे एक नई आस जगाई है।
Image Credit- Google
Image Credit- Google
इंडियन एक्सप्रेस संग बातचीत में Krushna Abhishek ने कहा, "कपिल पाजी मेरे भाई और दोस्त की तरह हैं। मैं उनसे बहुत प्यार करता हूं। शो भी मुझे बहुत पसंद है। कपिल पाजी काफी टैलेंटेड हैं और कई सालों से वह मेरी देखरेख कर रहे हैं।"
Image Credit- Google
Image Credit- Google
"कई लोग मेरे पास आते हैं और कहते हैं कि Kapil बदल गया है, उसके अंदर एटीट्यूड आ गया है, शो ज्वॉइन मत करो, लेकिन मैं आप लोगों को बता दूं कि वह काफी हार्डवर्किंग आर्टिस्ट हैं। जिस तरह से वह कॉमेडी को बनाते हैं एक स्टैंडअप ही यह कर सकता है।"
Image Credit-Google
Image Credit-Google
Krushna Abhishek ने कहा कि "सोनी टीवी के साथ डील उस तरह से नहीं हो पाई, जिस तरह से मैंने एक्स्पेक्ट की थी। इसलिए मैं शो का हिस्सा नहीं बन पाया था। कपिल पाजी और मेरे बीच कुछ भी अनबन नहीं हुई। मैं उनके साथ काम करना चाहता हूं।"
Image Credit - Google
Image Credit - Google
कृष्णा ने आगे कहा "मैं कपिल पाजी की बहुत इज्जत करता हूं और मुझे लगता है कि उनके मन में भी मेरे लिए यही इज्जत बनी हुई है। हम दोनों बहुत जल्दी साथ में आएंगे, उन्हें और टीम को मैं बहुत मिस करता हूं।"
Image Credit- Google
Image Credit- Google
रिपोर्ट्स की मानें तो कृष्णा अभिषेक ने अपनी फीस बढ़ाई है। चैनल इतनी फीस देने के लिए राजी नहीं हो रहा है। इसपर बात करते हुए कृष्णा ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं। मैंने शो के लिए तीन साल तक काम किया है। इन्होंने मुझे बहुत कुछ दिया है।"
Image Credit-Google
Image Credit-Google
आपको बतादे की Krushna Abhishek अभी Colorstv पर Bigg Buzz कर रहे है, साथ ही उनके पास OMG से मेरा इंडिया शो भी है पर उन्होंने इस बाद का आशवासन दिया है की वे जल्द ही "The Kapil Sharma Show" में भी वापसी करेंगे।
Image Credit-Google
Image Credit-Google
Anubhav Singh Bassi: Ranbir Kapoor के साथ किया फिल्म में डेब्यू, इतनी लग्जूरियस लाइफ जीता है ये स्टैंड-अप कॉमेडियन।