Virat Kohli ODI Century: श्रीलंका के खिलाफ भी बरकरार है Virat Kohli की फॉर्म, शतकवीर विराट ने तोड़े कई रिकॉर्ड। 

Image  Credit- Google

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज Virat Kohli ने श्रीलंका के खिलाफ शतक जड़कर 2023 की शानदार शुरुआत की है। गुवाहाटी वनडे मैच में टीम इंडिया ने 67 रनों से जीत दर्ज की और 3 मैच की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। 

Image Credit- Google

Virat Kohli ने मात्र 87 गेंदों पर 113 रनों की पारी खेली और अपने वनडे करियर का 45वां शतक जड़ा। विराट ने पिछले 2 वनडे मैच में लगातार शतक जड़ कर अपनी फॉर्म बरक़रार रखी है जो की वर्ल्डकप के नज़रिये से एक बहुत अच्छी खबर है। 

Image Credit- Google 

गुवाहाटी में हुए इस पहले वनडे मैच में Virat Kohli को 2 जीवनदान मिले जिसका फायदा उठाते हुए कोहली ने 113 रन की पारी खेली जिसकी मदद से भारत ने 373 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में श्रीलंका की टीम 306 रन ही बना पाई। 

Image  Credit- Instagram

Virat Kohli ने इस 87 गेंदों की पारी में 12 चौके और 1 छक्का भी जड़ा। आपको बतादे की इस शतक के साथ ही विराट के वनडे में 45 शतक हो गए है और वे वनडे के क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने से मात्र 5 शतक दूर है। 

Image Credit- Google

इस शतक के साथ ही Virat Kohli ने घरेलु जमीन पर सबसे ज्यादा शतक जड़ने के Sachin Tendulkar के 20 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है और अगला शतक मारते ही वो एक और रिकॉर्ड अपने नाम करलेंगे। 

Image  Credit-Google

आपको बतादे की Virat Kohli ने 45 शतक सबसे कम पारियों में बनाये है। जहाँ Sachin Tendulkar को 45 शतक मारने में 424 पारियाँ लगी थी वही विराट ने उतने ही शतक मात्र 257 पारियों में मार दिए है। 

Image Credit-Google

Virat Kohli ने किसी भी टीम के खिलाफ सर्वाधिक शतकों के मामले में भी सचिन की बराबरी कर ली है बस फर्क यही है की विराट ने 2 टीमों के खिलाफ 9 शतक मार दिए है जो की है वेस्टइंडीज और श्रीलंका जबकि सचिन मात्र ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही ऐसा कर पाए।  

Image  Credit-Google

Virat Kohli की मौजूदा फॉर्म और फिटनेस को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा की इस साल होने वाले वर्ल्डकप में विराट इंडिया के लिए तुरुप का इक्का साबित होने वाले है और वही इकलौते ऐसे क्रिकेटर है जो Sachin Tendulkar द्वारा बनाये गए सभी रिकॉर्ड तोड़ सकते है। 

Image  Credit-Instagram

Suryakumar Yadav: SKY ने श्रीलंका के खिलाफ T20 में गेंदों को कराई आसमान की सैर। शतकीय पारी में बना डाले कई रिकॉर्ड। 

Image  Credit-Instagram