Youtuber Armaan Malik की दो पत्नियां एक साथ कैसे हुईं प्रेग्नेंट? सच जान कर हो जाएंगे हैरान। 

Image  Credit- Instagram

फेमस यूट्यूबर Armaan Malik जो अक्सर Youtube और इंस्टाग्राम पर इंटरेस्टिंग वीडियोज शेयर करते हैं की दोनों पत्नियां जब से एक साथ प्रेग्नेंट हुईं, तब से वो लगातार सुर्खियों में बने हुए है। लोग उन्हें खुशखबरी देने से ज्यादा सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल कर रहे है। 

Image Credit- Instagram

हर किसी के मन में ये सवाल है कि आखिर ये कैसे मुमकिन है? खुद अरमान और उनकी पत्नियों ने इस राज से पर्दा उठाया है ABP न्यूज़ के साथ हुए एक इंटरव्यू में।  

Image Credit- Instagram

Armaan की दूसरी पत्नी Kritika Malik ने कहा- हमें ट्रोलिंग से फर्क नहीं पड़ता है, लेकिन लोगों को इस बारे में पता ही नहीं है कि हम कैसे प्रेग्नेंट हुए। हमने अपने बेबी बंप वाली तस्वीरें शेयर कीं, तो लोगो ने बहुत बड़ी न्यूज़ बना दी बिना ये जाने की इसके पीछे क्या स्टोरी है।

Image Credit- Instagram

Krtika ने आगे कहा- Payal नेचुरली बेबी कंसीव नहीं कर सकती थी, क्योंकि पायल की एक ही फैलोपियन ट्यूब है, बाकी महिलाओं में दो फैलोपियन ट्यूब होती हैं. इसलिए डॉक्टर के कहने पर Payal ने IVF ट्राई किया। 

Image Credit- Instagram

IVF में Payal का पहला रिजल्ट फेल हो गया था। पायल का जब IVF फेल हुआ था, तो उसके दो-तीन दिन बाद ही मेरी प्रेग्नेंसी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई।  

Image Credit- Instagram

इसके बाद हमने Payal का दोबारा से IVF ट्राई करवाया। 2 टाइम में Payal का IVF प्रेग्नेंसी रिजल्ट पॉजिटिव आ गया। इस तरह हम दोनों प्रेग्नेंट हो गए। हम दोनो की प्रेग्नेंसी के अंदर करीब 1 महीने का फर्क है। 

Image Credit- Instagram

दोनों पत्नियों के प्रेग्नेंट होने पर हुई ट्रोलिंग पर Armaan Malik ने कहा- जिनकी छोटी सोच होती है, वो हमेशा छोटे ही कमेंट करेंगे। मेरी फैमिली है मैं एक फोटो डालूं या 10 डालूं आप बोलने वाले कौन होते हैं? जिन लोगों को मैं जानता नहीं हूं, उनकी बातों से मुझे फर्क नहीं पड़ता। 

Image Credit- Instagram

रिपोर्ट्स की मानें तो Armaan Malik ने साल 2011 में Payal के साथ शादी की थ। इसके बाद साल 2018 में उन्होंने अपनी वाइफ की Best Friend Kritika से शादी की। 

Image Credit- Instagram

अरमान दोनों पत्नियों के साथ एक ही घर में रहते हैं और दोनों संग अपने फोटोज और वीडियो शेयर करते हैं और यूट्यूब पर व्लॉगस बनाते है। 

Image Credit- Instagram

Shiv Thakare – पान दुकान से Bigg Boss 16 तक का सफर – Best Motivating Biography

Image Credit- Instagram